चांदी के चम्मच चुराते पकड़े गए ममता बनर्जी के साथ लंदन दौरे पर गए पत्रकार

0
162

कोलकाता – (एजेंसी)  हिम्मत और ईमानदारी का पेशा माने जाने वाली पत्रकारिता पश्चिम बंगाल के कुछ पत्रकारों की वजह से सात समंदर पार भी अपनी हरकत से बदनाम हुई है l उनके द्वारा की इस हरकत के साथ ही देश भी शर्मसार हो गया।लंदन के लग्जरी होटल में सुरक्षा कर्मचारी दुविधा में थे। सीसीटीवी कैमरे की लाइव स्ट्रीमिंग में कुछ मेहमान नजर आ रहे थे जो आधिकारिक रात्रिभोज का आनंद ले रहे थे। इस दौरान कुछ मेहमान चांदी के बर्तन को चुपके से बैग और पर्स में रख रहे थे।

आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक होटल के कर्मचारियों ने अलार्म नहीं बजाया क्योंकि वे उस प्रतिष्ठित व्यक्ति को शर्मिंदा नहीं करना चाहते थे, जिनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। वे न केवल होटल में एक वीवीआईपी अतिथि थीं बल्कि वह भारत के राज्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री थी जो लंदन में एक आधिकारिक दौरे पर आई थीं। बड़ी मेज के चारों ओर बैठे अन्य मेहमानों में भारत और यूके दोनों देशों के प्रमुख नागरिक शामिल थे और इसमें राजनेता, उद्योगपति और पत्रकार भी थे।

इस घटना के बाद होटल के सिक्यॉरिटी स्टाफ ने जब पत्रकारों की इस कारगुजारी का खुलासा किया तो एक को छोड़कर सभी ने चुराई हुईं चम्मचें लौटा दीं, लेकिन एक  गलती नहीं मानी l

जिन पर चोरी के आरोप लगे वे भारत के वरिष्ठ संपादक थे, जिनको उनके संगठन ने इस महत्वपूर्ण दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ जाने के लिए चुना था। एक अन्य बंगाली पत्रकार ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए पत्रकारों को लग रहा था कि जो कैमरे उनके आसपास लगे हैं वो शायद काम नहीं कर रहें हों, क्योंकि अमूमन बंगाल में सीसीटीवी कैमरे काम नहीं करते। लेकिन यहां ऐसा नहीं था। सभी कैमरे काम कर रहे थे। होटल के सुरक्षा दस्ते ने जब पत्रकारों को चोरी करते हुए देखा तो उन्होंने बताया गया कि वह जो कुछ कर रहे हैं वह कैमरे में नजर आ रहा है। उन्हें होटल में चोरी करते हुए देखा जा रहा है।

बाद में होटल के सुरक्षा दस्ते ने सहयोग नहीं करने पर पूरे मामलों को सार्वजनिक करने की धमकी भी दी। इसपर आरोपी ने चोरी की बात को कबूल की। फिर उन्हें 50 पौंड का जुर्माना भरना पड़ा। चोरी के आरोप की पड़ताल के लिए जब पत्रकारों से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी इस आरोप को स्वीकार किया है। एक बंगाली पत्रकार के मुताबिक विदेशी दौरे पर गए कुछ लोगों की ‘चम्मच’ चुराने की आदत होती है। हालांकि यह पहली बार हुआ है कि जब ये पकड़ में आए हैं।