करनाल – उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने बताया कि जिला में 15 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया है जो कानून व्यवस्था बिगाडऩे की कोशिश में थे, उनके पास अलग-अलग स्थानों से मिली लाठियां, डंडे, तेल की कैन और बीयर की बोतलें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि वे सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे। इनमें से चार लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।
डीसी शनिवार को स्थानीय विकास सदन में डेरा प्रमुख के मामले को लेकर जिला में प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लेकर मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उनके साथ पीसी में एसपी जशनदीप सिंह रंधावा भी उपस्थित थे। डीसी ने कहा कि शहर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है तथा प्रशासन लगातार प्रयासरत है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम रहे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 32 डयूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, इनमें से 14 डयूटी मजिस्ट्रेट दिन क े लिए तथा 14 डयूटी मजिस्ट्रेट रात के लिए लगाए गए हैं, इनके अतिरिक्त चार उपमंडलाधीश भी डयूटी पर लगाए गए है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को मैसेज के द्वारा काफी संख्या में लोगों की आने की सूचना मिली थी, सुरक्षा कर्मियों ने इन लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। इस व्यवस्था के लिए करनाल के एडीसी निशांत कुमार यादव और एसडीएम योगेश कुमार की डयूटी लगाई गई थी। डीसी ने बताया कि हाईवे पर सुरक्षा के लिहाज से लगातार फ्लैग मार्च और पैट्रोलिंग की जा रही है,सरकारी भवनों के साथ-साथ न्यायिक परिसरों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है डीसी ने बताया कि सोमवार को जिले के सभी शिक्षण संस्थान खुलेंगे तथा आज शनिवार से जिला के अंदर रोडवेज की बसें चलनी शुरू हो सकती हैं।
डीसी ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानें खोलें तथा किसी भी बात डरें नहीं, कानून व्यवस्था में विश्वास रखें। उन्होंने इसके लिए व्यापारमंडल के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की है। डीसी ने इंटरनेट व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय राज्य स्तर पर लिया गया है। डीसी ने बताया कि सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को पहले से ही निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कार्यालय में रात के समय चौंकीदार की डयूटी अवश्य लगाएं तथा अवकाश के दिन कार्यालय में कम से कम एक कर्मचारी की डयूटी लगाना भी सुनिश्चित करें। डीसी ने धारा 144 लगाकर हथियार रखने, लेकर चलने और खुला पैट्रोल व डीजल बेचने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसकी उल्लंघना करने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि डेरा प्रमुख के मामले के संदर्भ में जिला में ऐसी सूचनाएं आ रही थी कि कुछ अनुयायी स्थिति को बिगाड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में सुरक्षा की दृष्टिगत नाके लगा दिए गए थे और लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि इन्द्री बस स्टैंड से सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाले 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पैट्रोल से भरी कैन, मिर्ची स्प्रे तथा बीयर की बोतलें बरामद हुई हैं। इनमें गढ़ी गुजरान से हंसराज, चौगामा से प्रेमचंद, खेड़ा से रोशन, मखाला से शिवकुमार, मटक माजरी से जयपाल और सोहन शामिल हैं जबकि गढ़ी बीरबल का रहने वाला प्रदीप फरार है लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है।
एसपी ने बताया कि घरौंडा के राजकीय अस्पताल के पास से पांच व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है, इनमें डींगर माजरा के सुमित और रमेश, गढ़ी मुल्तान के रणबीर, पनौड़ी के राजेन्द्र और अलीपुर के राजेश शामिल है। इसके अलावा मधुबन के पास से एक गाड़ी बरामद की गई है जिसमें चार व्यक्तियों के पास 40 लीटर तेल, लाठी, डंडे तथा रॉड शामिल है। यह डेरे की गाड़ी है तथा मधुबन थाने में इस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें कैथल के चरणजीत, फतेहाबाद के राजेन्द्र, मानसा के वकीलचंद और पटियाला के बलजीत सिंह शामिल है।
एसपी ने बताया कि जिला में दस नाम चर्चाघर हैं, इन चर्चाघरों के प्रमुखों से लगातार वार्ता की जा रही है, सर्च ऑप्रेशन के दौरान निसिंग नाम चर्चाघर में लाठी और डंडे मिले हैं बाकी नाम चर्चाघरों को भी चैक किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि सोमवार को डेरा प्रमुख की सजा को लेकर जिले में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।