नन्दलाल / शाहजहाँपुर में दबंगो में कानून का खौफ बिलकुल ख़त्म होता जा रहा। ताजा मामला शाहजहाँपुर का है जहां मकान के विवाद को लेकर दबंगो ने असलहो के बल पर घर में घुसकर एक परिवार से जमकर की मारपीट कर एक महिला को घर मे ही कैद कर दिया। और घर के अन्य लोगो को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। दबंगो की पिटाई से आहत बेटियां पुलिस के आलाधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर है। वही पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
पिछले कुछ दिनों से शाहजहाँपुर में अपराधियो के बीच पुलिस का खौफ बिलकुल ख़त्म होता जा रहा है। दरअसल थाना सदर बाजार के हददफ इलाके की रहने वाली ज्योति और पूजा यहां एक मकान में रहती थी इस मकान को ज्योति के
पिता रामकुमार ने लाख रुपये खरीद लिया लेकिन कुछ समय बाद कुछ दबंग लोग आए और उसके घर मे अपना कब्जा दिखाने लगे और रामकुमार के परिवार को घर से भागने की धमकी देने लगे जब रामकुमार और उसके परिवार ने घर खाली नही किया तो दबंगो ने इस पूरे परिवार के असलह के दम जमकर मारपीट की और पीड़िता की माँ को घर मे कैद कर पूरे परिवार को घर से भगा दिया। पीड़ित का आरोप है कि इस इलाके का चौकी इंचार्ज ने दबंगो के साथ मिलकर उस पर ही घर छोड़ कर जाने का दबाब बना रहे है। फिलहाल पीड़ित अपनी मां को दबंगो की कैद से छुड़ाने के
लिए पुलिस के आलाधिकारियों चक्कर काट रही है। सूबे में सरकार बदलने के बाद यहां की जनता बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद कर रही थी। सरकार मे काफी कुछ तो बदला लेकिन कानून व्यवस्था पर सरकार लगाम नही कस पा रही है।
इसका सीधा उदाहरण ये परिवार है जो अपनी मां को दबंगो की कैद से छुड़ाने और अपने घर मे रहने के लिए दर दर भटक रही है। वही पुलिस दबंगो पर कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित के घर के बाहर ही दो पुलिस वालों की ड्यूटी महज इसलिए लगा क्योंकि इन दोनों का मकान को लेकर विवाद किसी घटना का रूप न ले ले।