भीलवाड़ा – राजस्थान के मंडलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी की स्वाइन फ्लू की वजह से मौत हो गई है । उनका निधन शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ। अस्पताल के डॉक्टर श्रीकांत स्वामी ने बताया कि कीर्ति कुमारी को रविवार को स्वाइन फ्लू की वजह से सांस लेने में हो रही दिक्कत के चलते यहां भर्ती कराया गया था। उन्होंने सोमवार सुबह आखिरी सांस ली। राज्य की सीएम वसुंधरा राजे ने भी कीर्ति कुमारी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। सीएम ने ट्वीट में कहा, ‘वह हमारे परिवार का एक अभिन्न अंग थीं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुःखद घड़ी में उनके परिवारजनों को इस आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें।’