किशोर सिंह /उदयपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया l सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले पीएम ने यहां पर एक प्रदर्शनी भी देखी l पीएम ने हैंगिंग ब्रिज का भी उद्घाटन किया और कई परियोजनाओं का डिजिटली रूप से भूमि पूजन भी किया l पीएम मोदी ने राजस्थान के उदयपुर में अपने सम्बोधन में कहा कि ये महाराणा प्रताप और मीरा की भूमि है। मोदी बोले कि हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है पुरानी बुराईयों को खत्म करना, हमारे सामने ऐसे हालात छोड़कर गए हैं कि बुराईयां इतनी बढ़ गई हैं कि अगर कोई ढीला इंसान होता तो शायद डर जाता, लेकिन हम जरा अलग मिट्टी के बने हैं l हमारा काम देश को आगे ले जाना है l इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हे चुनौतियों को चुनने और चुनौतियों को चुनौती देने की आदत है।
पीएम मोदी बोले कि 300 करोड़ से भी कम के बजट का काम 11 साल तक रुका हुआ था, सरकार-सरकार में फर्क होता है l आज 5600 करोड़ के हमारी सरकार बनने के बाद शुरू हुए जो कि पूरे हो रहे हैं l
बाढ़ पर पीएम मोदी बोले की राजस्थान में कई जगह ये संकट आया। राज्य सरकार ने अपना एक प्रतिवेदन भारत सरकार को भेजा है। राजस्थान के लोगों को विश्वास दिलाता हूं की इस संकट की स्थिति में भारत सरकार आपके साथ खड़ी रहेगी। इस संकट से बाहर निकलकर के हम सब आगे बढ़े। इसके लिए मिलजुल कर प्रयास करेंगे।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत राजस्थानी बोली बोल कर की l राजस्थानी भाषा में बोलते मोदी ने राजस्थान के महापुरुषों को याद किया l पीएम ने कहा कि हाल ही में राजस्थान में भीषण बाढ़ आई, मैंने खुद यहां पर आकर इसका जायजा लिया था l भारत सरकार संकट की घड़ी में राज्य सरकार के साथ खड़ी है l मोदी ने कहा कि आज एक ही कार्यक्रम में 15,000 करोड़ रुपए की योजनाओं की शुरुआत होना एक बड़ी घटना है l योजनाओं की घोषणा करना, चुनाव के समय अलग-अलग तरह की बातें करना, अखबारों में बड़ी-बड़ी फोटो छपवाना ऐसे खेल देश ने पहले भी देखे हैं, कई सालों से यही चल रहा था l प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने आज उदयपुर के खेल गांव में अजमेर जिले से जुड़ी लगभग एक हजार 183 करोड़ 48 लाख की विकास परियोजना की भूमि पूजन का लाइव लोकार्पण किया । जिसका लाइव प्रसारण अजमेर सहित प्रदेश के 13 जिलों में किया गया । मोदी के द्वारा किशनगढ़ नसीराबाद मसूदा हाईवे पर किशनगढ़ गुलाबपुरा की 90 किलोमीटर लम्बी सड़क को 6 लेन करने के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया ।