किशोर सिंह / जयपुर – जयपुर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात एक एयरहोस्टेस ने गरमागरम बहस के बाद कथित तौर पर एक पायलट को थप्पड़ जड़ दिया। एयरहोस्टेस की पहचान गुड़गांव की रहने वाली अर्पिता के रूप में हुई है जबकि पायलट का नाम आदित्य कुमार है। एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों के बीच बीच-बचाव की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे। राजधानी जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पायलट और एक एयर होस्टेस बीच जमकर विवाद हुआ और इस दौरान एक-दूसरे ने मारपीट भी की।
जानकारी के अनुसार, पायलट और एयर होस्टेस दोनों ही इंडिगो के बताए जा रहे हैं। आज तड़के फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद ये दोनों जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तो इनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों हाथापाई करने लगे । सूत्रों ने बताया कि एयरहोस्टेस ने पायलट का मोबाइल फेंक कर चकनाचूर कर दिया, इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों को बीच-बचाव करना पड़ा। इसी दौरान दोनों को एयरपोर्ट अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। उन्होंने घटना की जानकारी सांगानेर पुलिस स्टेशन को दी। सांगानेर के एसएचओ शिव रतन गोदरा ने कहा, ‘सुरक्षाकर्मी पहले उनदोनों का निजी मसला समझते हुए बीच में नहीं पड़े। यात्रियों की भीड़ भी वहां जमा हो गई। बताया गया कि पायलट कुछ देर पहले विमान से यहां पहुंचा था जबकि एयरहोस्टेस गुड़गांव से यहां पहुंची थी। मामले की जांच जारी है।