गुरुग्राम – गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या के मामले में पुलिस ने रयान स्कूल मैनेजमेंट के दो सीनियर अफसरों रीजनल हेड और एचआर हेड को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है l मुंबई के कांदिवली में स्थित रयान के मुख्यालय स्कूल के सीईओ रायन पिंटो से पूछताछ के लिए आज हरियाणा पुलिस मुंबई पुलिस की टीम के साथ पहुंची है जिसमें हरियाणा पुलिस के चार अधिकारी है इस पूछताछ से पहले ही डर से स्कूल मालिकों ने मुंबई हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर दी है ,जिस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है l
प्रद्युम्न के पिता की याचिका पर कोर्ट ने केंद्र, हरियाणा, सी. बी.आई. , सी बी एस ई और रयान स्कूल को नोटिस जारी किया है l याचिका में हत्याकांड की सी. बी.आई. जांच की मांग की गई है l इसके अलावा परिवार की सुरक्षा और रायन स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है l प्रद्युम्न के पिता पूरे देश में स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर निर्देश भी जारी करवाना चाहते हैं l इन तमाम पहलुओं पर चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने सभी पक्षों से 3 हफ्ते में जवाब देने को कहा है l आज रयान स्कूल प्रबंधन की तरफ से कुछ वकील कोर्ट में मौजूद थे l उनकी कोशिश थी कि प्रबंधन के खिलाफ किसी आदेश का विरोध किया जाए l हालांकि, उनके कुछ कहने की नौबत ही नहीं आई l थोड़ी देर चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया l
यह नोटिस सीबीआई, हरियाणा के डीजीपी और मानव संसाधन मंत्रालय को भी नोटिस जारी किया गया है l प्रद्युम्न के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से जांच की मांग की है l याचिका में मांग की गई है कि भविष्य में स्कूल के भीतर बच्चों के साथ किसी भी तरह की घटना होती है, तो मैनेजमेंट, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, प्रमोटर सबके खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप के तहत कार्रवाई हो l साथ ही ऐसी किसी घटना होने पर स्कूल की मान्यता रद्द होनी चाहिए l इस याचिका में यह भी मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इसके लिए कमीशन बने l कोर्ट की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी जांच हो और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. प्रद्युम्न के पिता का कहना है कि एसआईटी की जांच सिर्फ स्कूल की लापरवाही पर आधारित है, लेकिन यह सच सामने नहीं आया कि बच्चे की हत्या क्यों की गई l उन्होंने कहा कि इस मामले का कोई भी आरोपी बचना नहीं चाहिए l