नन्दलाल / शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में एक बार फिर डबल मर्डर से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। ख़ास बात ये भी है कि ये दोहरा हत्या काण्ड पुलिस की बड़ी लापरवाही के चलते बेहद ही सुरक्षित माने जाने वाले सैन्य क्षेत्र में सेना की चांदमारी इलाके में हुआ है। वही सेना के इलाके में दोहरा हत्या काण्ड होने से इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार इलाके के तारींन जलालनगर के रहने वाले बाबर खान का 16 साल का बेटा आफताब मोहल्ले के ही रहने वाले शाकिर अली की सिलाई की दूकान पर पिछले लगभग आठ सालो से सिलाई का काम सीख रहा था। आरोप है कि शाकिर तीन दिन पहले 13 सितंबर को आफताब को घर से बुलाकर ले गया। लेकिन शाम तक न ही आफ़ताब घर लौटा और न ही शाकिर। आफताब के पिता लगातार अपने बेटे के गायब होने की सूचना थाना सदर बाजार पुलिस सहित आला अधिकारीयो को देते रहे। लेकिन पुलिस आफताब के पिता को डाँट डपटकर भगा देती थी। लेकिन आज कैंट इलाके में सेना की फायरिंग रेंज में आफताब और उसके गुरु शाकिर की क्षत – विक्षित हाल में लाशें मिली। जिसमे शाकिर की लाश रस्सी से पेड़ पर लटकी हुई थी। और आफताब की लाश जमीन पर पड़ी थी। आफताब के पिता बाबर का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या पुलिस की लापरवाही के चलते हुई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस के आलाधिकारी जल्दी ही दोनों की मौत से पर्दा हटाने की बात कर रहे है।