सिगरेट का धुआं मुंह पर मारने से मना किया तो, रौंद दिया 2 लड़कों को अपनी कार से

0
132

नई दिल्ली – सिगरेट का धुआं मुंह पर मारने से मना करने पर नाराज़ शख्स ने 2 लड़कों को अपनी कार से रौंद दिया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है l  हालांकि पहले इसे महज़ एक हादसा समझा गया l  17 सितंबर को एक कार की टक्कर से बुलेट चला रहे गुरप्रीत की बुधवार सुबह मौत हो गयी जबकि उसका दोस्त मनिंदर घायल हो गया है  l  इस कार ने बुलेट के अलावा एक ओला कार ,एक बाइक और एक ऑटो को टक्कर मारकर तहस नहस कर दिया l  गुरप्रीत के मामले में पुलिस अब आईपीसी की धारा 302 यानि हत्या के तहत केस दर्ज किया है l  इस मामले में पुलिस ने देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l

पहले इस घटना को महज हादसा समझा गया क्योंकि मनिंदर और बुलेट चला रहा गुरप्रीत बयान देने की हालत में नहीं थे, पुलिस ने ओला कैब के ड्राइवर की शिकायत पर एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया लेकिन बुधवार को घायल मनिंदर ने पुलिस में बयान दिया उसने कहा कि गुरप्रीत और वो फोटोग्राफी का कोर्स कर रहे हैं l

17 सितंबर की सुबह वो सफदरजंग हॉस्पिटल के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों की डॉक्यूमेंट्री बनाने आये थे l  वहां नशे में चूर एक शख्स उनके मुंह पर ही सिगरेट का धुआं उड़ाने लगा l  मना करने पर दोनों में झगड़ा हो गया l  इसके बाद गुरप्रीत अपने दोस्त मनिंदर के साथ बुलेट से वहां से निकल गया l  400 मीटर आगे पहुँचा ही था कि एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी l  मनिंदर के मुताबिक ‘पहले मैं कार चालक को नहीं देख पाया लेकिन उस कार वाले ने हमें टक्कर मारने के बाद कई और गाड़ियों को टक्कर मारी और फिर उसकी कार भी फंस गई और जब मैं गुरप्रीत को ऑटो में लेकर हॉस्पिटल के लिए आगे बड़ा तो देखा ये तो वही है जिससे हमारा झगड़ा हुआ था’

बता दें कि पुलिस ने पहले एक्सीडेंट के मामले में आरोपी रोहित महंता को गिरफ्तार कर जमानत दे दी थी लेकिन अब उसे नई धाराओं में गिरफ्तार करने की तैयारी हो रही थी, दक्षिणी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी चिन्मय विस्वाल के मुताबिक मनिंदर का बयान आने के बाद वो एफआईआर में नई धाराएं जोड़ रहे हैं और आरोपी को फिर से गिरफ्तार करने की बात हो रही है l