पुष्पेंद्र सिंह /अजमेर- “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,अजयमेरु महानगर”का पथ संचलन
“8 नगरों के हुए 9 पथ-संचलन”
‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,अजयमेरु महानगर’ को 8 नगरों में बांटा गया है । इन 8 नगरों के 9 स्थानों से रविवार 24 सितम्बर को पथ-संचलन निकाले गए
(३) दीनदयाल नगर में द्विधारा संचलन निकाला गया जिसमे दो अलग अलग स्थानों से संचलन निकलें, जिनका संगम एक निश्चित समय पर ग्लिटज़ सिनेमा (सिनेवर्ल्ड) चौराहा पर हुआ जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
*प्रथम पथ संचलन* प्रेमनगर पी एन बी बैंक के पास से प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हुआ .
*द्वितीय पथ संचलन* मेहंदीपुर बालाजी के पास से प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हुआ
इस प्रकार 9 स्थानों से पथ संचलन निश्चित समय पर निकले ।
*भारत माता को पुनः परमवैभव पर पहुचाने का लक्ष्य लिए ध्येय पथ पर अग्रेसर स्वयं सेवकों का पथ संचलन एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।