बीएचयू में बवाल : 1000 छात्रों पर FIR, लंका थाने के SO को हटाया

0
164

वाराणसी – बीएचयू में शनिवार रात छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं l इस मामले में पुलिस ने करीब 1000 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ,वहीं यूनिवर्सिटी कैंपस में लाठीचार्ज के लिए पहली नजर में दोषी पाए गए लंका थाने के इंचार्ज, भेलूपुर के सीओ और एक अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया है l भेलूपुर इलाके के सीओ निवेश कटियार और एक एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को हटाया गया है l इस बीच कई छात्राएं बीएचयू और वाराणसी के दूसरे कॉलेजों से जाने लगी हैं, हालांकि दशहरे की छुट्टियां भी होने वाली ही  थीं, लेकिन इससे पहले ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार से छुट्टी का ऐलान कर दिया l  इस बीच रविवार को भी कैंपस में गहमागहमी रही, छात्रों ने शांति मार्च निकाने की कोशिश की तो  पुलिस ने रोक दिया l  वहीं यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने शांति बहाली के लिए जुलूस निकाला l

बीएचयू के कुलपति ने इस पूरे आंदोलन को बाहरी तत्वों की साजिश बताया है l  प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा की छात्रों का हंगामा विश्विद्यालय को बदनाम करने की साजिश है l