देवरिया – यूपी सरकार के तमाम दावों के बावजूद प्रदेश में अपराध थम नहीं रहा है l अपराध की नई वारदात उत्तर प्रदेश के देवरिया से सामने आयी है l यहां सोमवार के दिन एक सरकारी डॉक्टर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी l वारदात अस्पताल से कुछ दूरी पर हुई। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टर कुशीनगर के सपा जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी के दामाद थे।
अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर की कार पर फायरिंग की और भाग गए l डॉक्टर अब्दुल खालिद ने गाड़ी से उतर कर भागने की भी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे l डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई l वारदात के बाद इलाके के लोगों ने सड़क जाम की और तोड़फोड़ की l मौके पर डीएम व एसपी देर शाम तक जमे रहे।
एसपी ने बघौचघाट के प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। कुशीनगर के बेलवां आलमदास गांव के रहने वाले डॉ. अब्दुल खालिद बघौच घाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे। सोमवार को अस्पताल से ड्यूटी करने के बाद करीब ढाई बजे वह कार से घर जा रहे थे। गाड़ी में उनके साथ फार्मासिस्ट आदित्यनाथ तिवारी और एक अन्य युवक भी था।