मण्डी परिषद द्वारा फलदार पौधे ग्रामीणों को नि शुल्क वितरण किये गए

0
132

कान्तापाल/ नैनीताल – नैनीताल के भीमताल में कृषि उत्पादन मण्डी समिति द्वारा वर्षाकालीन फलदार पौधे स्थानीय ग्रामीण व लोगों को नि शुल्क वितरण किये गये। भीमताल ब्लाक में हुये कार्यक्रम में मण्डी परिषद अध्यक्ष सुमित हृदेयश द्वारा किसानों व ग्रामीण लोगो को नि शुल्क फलदार पौधे  वितरित किये गए l  कार्यक्रम में शामिल हुये ग्रामीण यहाँ  हुई सभा मे कहा कि  मण्डी परिषद  फलदार पौधे  के माध्यम से आने वाले समय में इस क्षेत्र को फलदार पटटी के तौर पर विकसित करना चाहती है। ताकि आने वाले समय में युवा इस माध्यम से रोजगार पा सके व गावों से पलायन कम हो सके करीब 2700 पौधे जिसमें संतरा आम लीची नींबू वितरित किये गये। आने वाले समय में इन वृक्षों में फल आने पर हम को आशीर्वाद  के रूप में मिल सके । साथ ही राज्य सरकार हल्द्वानी मंडी को मदद दे ताकि वे किसान व शहीद सैनिकों के परिवार को मदद दे सके।