नई दिल्ली – दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में स्थित एमसीडी के एक स्कूल में क्लासरूम में किराए का घर चल रहा था l लगातार मिल रही शिकायतों के बाद दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया भी कई स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री को कई ऐसी चीजें दिखी, जिन्हें देखकर वो सन्न रह गए।
गुरुवार को उन्होंने दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में स्थित एमसीडी के एक स्कूल का दौरा किया जो किराए पर चल रहा था। बताया जा रहा था इस स्कूल की पहले से शिकायतें मिल रही थी। शिक्षा मंत्री देर रात स्कूल में पहुंचे। क्लासरूम में शिक्षामंत्री को गार्ड्स के गीले कपड़े टंगे थे, कारपेंटर के औजार और गैस सिलिंडर रखे थे, साथ ही कमरे में तंबाकू के रैपर पड़े थे। जब शिक्षामंत्री ने ये सब देखा तो वो बिफर पड़े और तुरंत दो लोगों का गिरफ्तार कर लिया गया। कहा जाता है कि इन लोगों ने जबरन बच्चों को क्लासरूम से निकाल दिया है और उन्होंने क्लासरूम को अपना अड्डा बना दिया था। बताया गया है कि जिन क्लासरूम में सुबह बच्चे पढ़ने आते हैं, उसमें रात को किराएदार खाना बनाते हैं। दिल्ली के शिक्षामंत्री ने साफ किया कि वो दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और सभी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से भी अच्छा बनाना चाहते हैं।