500 पेंटिंग आर्टिस्ट 1 अक्तूबर को करनाल में उत्कृष्ट कला बिखेरेंगे

0
191

करनाल – मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि करनाल शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ इसका सौंदर्यकरण करने के लिए नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत व सजग है। इसी को लेकर आगामी 1 अक्तूबर को करनाल में देश भर के चित्रकारों को आमंत्रित कर कला संगम प्रतिस्पर्धा आयोजित करवाई जा रही है। इससे शहर का स्वरूप ओर निखरेगा। प्रतिस्पर्धा में शामिल कलाकार भारतीय संस्कृति की विविधता को अपने मनोभाव के साथ रंगों से उकेरेंगे। पेंटिंग कम्पीटिशन के लिए एन.एन.-44 पर स्थित आई.टी.आई. चौक पर बने फ्लाई ओवर की दोनो साईडों को लिया गया है। इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं, जो पेंटिंग को देखकर करनाल के सौंदर्य की सूरत अपने मन में बसाकर ले जाएंगे।

उन्होने कहा कि करनाल स्मार्ट सिटी, सुंदर पार्कों का शहर, नागरिकों के लिए बेहतर सेवाएं तथा साफ-सफाई के लिए जाना जाता है। अब खूबसूरत पेंटिंग से इसकी छवि ओर उभरेगी। पेंटिंग तथा भित्ति चित्र प्राचीन काल से ही हमारी संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। संस्कृति का संरक्षण व प्रोत्साहन होता रहना चाहिए। उन्होने कहा कि नगर निगम का प्रयास रहेगा कि इस कम्पीटिशन के बाद शहर के दूसरे फ्लाई ओवर पर भी अलग-अलग थीम पर पेंटिंग करवाई जाए।

पत्रकार वार्ता में नगर निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि कला संगम प्रतिस्पर्धा में देश भर से करीब 500 पेंटिंग आर्टिस्ट भाग लेंगे। प्रतिस्पर्धा प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक रहेगी, जिसमें श्रेष्ठ स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को उचित ईनाम दिए जाएंगे। विशेष  रूप से उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि करनाल को उन्नत कृषि क्षेत्र तथा दानवीर कर्ण के नाम से जुड़ी ऐतिहासिकता से जाना जाता है। हमारा मकसद है कि करनाल की पहचान स्वच्छता के साथ-साथ उत्कृश्ट कला से भी हो।

आयुक्त ने बताया कि कला संगम प्रतिस्पर्धा में 150 से भी अधिक आर्टिस्टों की टीमें आएंगी, जिसमें ‘‘इंडियन कल्चर‘‘ थीम रहेगा। प्रत्येक टीम में 4 से 5 कलाकार होंगे। शहर के आई.टी.आई. चौक फ्लाई ओवर के दोनो ओर के 16 हजार वर्ग फुट एरिया को पेंटिंग के लिए लिया जाएगा। इसके लिए एन.एच.ए.आई. के रोड़ ट्रांसपोर्ट मंत्रालय से एन.ओ.सी. ले ली गई है। उन्होने बताया कि कला संगम में भाग लेने वाली टीमों का प्रातः पहले पंजीकरण होगा और फिर प्रतिस्पर्धा शुरू करवाई जाएगी, जो सांय 4 बजे तक चलेगी। चित्रकारी से जुड़े कलाकार अक्सर अपने रंग व ब्रश इत्यादि से ही पेंटिंग बनाना पसंद करते हैं, फिर भी नगर निगम उन्हे यह सब सामान उपलब्ध करवाएगा। उन्होने बताया कि इसके पश्चात  करीब 1 घण्टा जूरी अथवा निर्णायक मण्डल श्रेष्ठ टीमों का चयन करेंगे, जिनमें जाने-माने कला के पारखी आर्टिस्ट होंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हजार रूपये, द्वितीय को 30 हजार तथा तृतीय स्थान पर चुनी जाने वाली टीम को 20 हजार रूपये का ईनाम दिया जाएगा। जबकि 10-10 हजार के 5 तथा 5-5 हजार के 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ  रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भी दिए जाएंगे, जिनपर नगर निगम का लोगो होगा, ताकि पूरे देश  में करनाल का नाम जाए।

उन्होने आगे बताया कि इस तरह के आयोजन प्रायः कैपिटल सिटी और बड़े-बड़े  शहरों में होते रहे हैं लेकिन करनाल जैसे श्हरों में ऐसा प्रयास किया जा रहा है। कला संगम प्रतिस्पर्धा में कोलकाता, नागपुर, कर्नाटक, जम्मू व कश्मीर, छत्तीसगढ़, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश  के अतिरिक्त, दिल्ली और चण्ड़ीगढ़ से भी पुरानी लोक कला व समसामयिक चित्रकारी के कलाकार उमड़ेंगे, जिनमें आर्किटैक्चर, स्कल्पचरिस्ट, फाईन आर्ट और हॉबी आर्टिस्ट होंगे। उन्होने ने बताया कि दिल्ली के अनएडिषन्ड आर्ट के पीयुश तथा राजेश  कुमार इस आयोजन में स्पोर्टर के तौर में रहेंगे। फ्लाई ओवर के रैम्प पर इंडियन कल्चर थीम पर जो पेंटिंग की जाएगी, उसमें स्वच्छ भारत मिशन तथा नगर निगम के लोगो की बानगी भी होगी।