कान्तापाल/ नैनीताल- एडीजी लाँ एंड आर्डर अशोक कुमार अपने कुमाऊँ दौरे के दौरान नैनीताल पहुंचे है। इस दौरान एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ लोगों से जनसंवाद किया गया है, नैनीताल में पत्रकारों से बातचीत में अशोक कुमार ने कहा कि माओवादी को पकड़ना चुनौती जरुर है लेकिन पिछले दिनों दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जल्द ही अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया जायेगा। इस दौरान एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का राज कायम रहे इसके लिये भी प्रयास किये जा रहे है वहीं उघम सिंह नगर में विधायक द्वारा थाने में मारपीट करने के मामले में एडीजी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी साथ ही इस मामले की एसएसपी उधमसिंह नगर को जांच करने के आदेश दिये है।