पंचकूला – यहां के स्वामी देवी दयाल हॉस्पिटल एंड डेंटल कॉलेज में रविवार देर रात एक छात्र की हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। छात्र की पहचान 20 वर्षीय नूरजाम हैवारी के रूप में हुई जो नेपाल का रहने वाला था। इसकी सूचना जैसे ही अन्य छात्रों को लगी उन्होंने कालेज में हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। कालेज को स्थिति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
गुस्साए छात्रों ने कॉलेज की एंबुलेंस वाहन और ऑफिस में तोड़फोड़ व आगजनी की गई । छात्रों ने मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है। उधर, छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।