सजा के खिलाफ दायर राम रहीम की याचिका हाई कोर्ट ने स्वीकार की

0
191

चंडीगढ़ –  दो साध्वियों से दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा के खिलाफ डेरा मुखी गुरमीत सिंह राम रहीम ने अपने खिलाफ सीबीआइ अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए इसे रद करने की मांग की थी l  वहीं, दूसरी तरफ दोनों पीड़ित साध्वियों ने डेरामुखी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। दोनों ही याचिकाओं पर सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधीर मित्तल की बेंच सुनवाई करते हुए दोनों याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है।

सोमवार को हाईकोर्ट ने रामरहीम की याचिका को स्वीकार करते हुए सीबीआई को भी इस पर अपना पक्ष रखने को कहा है। वहीं, साध्वियों की सजा बढ़ाने की अपील को स्वीकार करते हुए डेरा मुखी के वकील को अपना पक्ष रखने को कहा है। सुनवाई के दौरान डेरामुखी की तरफ से सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा लगाए गए 15 -15 लाख जुर्माने पर रोक लगाने की मांग की गई। इसे हाईकोर्ट ने नामंजूर करते हुए इसे 2 महीने में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में राशि जमा कराने को कहा है। यह सारी जुर्माना राशि हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के नाम पर फिक्स्ड डिपाजिट कराने के निर्देश दिए हैं।