कान्तापाल/ नैनीताल – आज एएसपी हरीश चन्द्र सती ने नाव चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा बिना लाइफ जैकेट पहने सैलानी नैनीझील में नौकाविहार करते मिले तो नाव चालक पर कार्रवाही की जाएगी। साथ ही नाव चालक अगर झील में नाव चलाते समय नशे की हालत या मोबाइल में बात करता पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाही करने के साथ ही नाव चालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
बैठक नाव मालिक एवं चालको को पर्यटको और नाव चालको को सुरक्षा के लिए आयोजित की गई थी। एएसपी हरीश चन्द्र सती ने बताया कि आज से नैनीझील में नौकाविहार के दौरान जल पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जाएगा। अगर नौकाविहार के समय कोई अनियमित्ता पाई जाती है तो संबेधित नाव चालक के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
आपको बता दे नैनीझील में बीते रविवार को नौकायान के दौरान चक्कर आने से डूबा नाव चालक आज बुधवार को भी नही मिल सका। हालांकि एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम दिनभर नैनीझील में चालक को खोजती रही।