फर्जी वसूली करता नकली दरोगा गिरफ्तार

0
232

नन्दलाल /शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया है। जो लोगों को वर्दी का रौब दिखाकर और धमकाकर उनसे पैसों की वसूली करता था। पकड़ा गया फर्जी दरोगा सीतापुर का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस फर्जी दरोगा से पूछताछ में जुटी है। दरअसल पकड़ा गया फर्जी दरोगा संतोष कुमार रेलवे स्टेशन के पास दरोगा की वर्दी में दुकानदार को धमकाकर उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रहा था । इसी बीच शक होने पर किसी ने थाने में सूचना दे दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दरोगा को धरदबोचा । पकड़ा गया फर्जी दरोगा का स्टाइल बिल्कुल असली पुलिस के दरोगा के जैसा था और कोई भी आसानी से उसके रौब में आ जाता था। लेकिन इस बार नकली दरोगा असली पुलिस की गिरफ्त में आ गया । तलाशी के दौरान  फर्जी दरोगा के पास से  पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं । पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया नकली दरोगा मूलरूप से सीतापुर जनपद का रहने वाला है जो पिछले कई महीनों से दरोगा की वर्दी पहनकर लोगों पर वर्दी का धौंस जमाकर पैसे वसूल रहा था। फिलहाल पकड़े गए फर्जी दरोगा से पुलिस पूछताछ कर रही है ।वही पकड़ा गया दारोगा
अब बहानेबाजी में जुटा है।