नन्दलाल /शाहजहांपुर – देश में रेल हादसे क्यों होते है। और मुजफ्फरनगर कलिंग उत्कल एक्सप्रेस जैसे भीषण रेल हादशों के बाद रेलवे ने क्या सीखा इन बड़े सवालों के जबाब आपको शाहजहांपुर के एक वीडियो को देखने के बाद खुद मिल जायेगे। यहां टूटी हुई रेल पटरी से दो दो हाई स्पीड रन थ्रू ट्रेनों को गुजार दिया और अधिकारी चीखता रह गया कि क्या ट्रेन गिरवा दोगे। बाद में अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई। आप वीडियो में देख उन आवाजों को सुन सकते है ।
मामला शाहजहांपुर में रेलवे की अप लाइन का है जहा टूटी हुई रेल पटरी पर हाई स्पीड ट्रेने दौड़ती रही और रेल विभाग अनजान बना रहा। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत के बाद जब रेल विभाग के कर्मचारी देखने गए तो वही पर टूटी पटरी देखकर हैरान रह गये। यही नही मुजफ्फरनगर के खतौली जैसे हालात यहाँ भी थे। जहां टूटी पटरी पर गरीब रथ जैसी रन थ्रू एक्सप्रैस को भी गुजार दिया। सूचना पर स्टेशन अधीक्षक ओमशिव अवस्थी मौके पर पहुंचे। जिस पर उन्होंने मौके पर खड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को लताड़ लगाई। वीडियो मेें आप सुन सकते है कि किस तरह रेलवे का अधिकारी अपने कर्मचारियों को बोल रहा है कि ’’क्या ट्रेन को गिरवाना चाहते हो’’ । सूचना अधिकारियो को दी जिसके बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया कई मेल ट्रेनों को रोजा और शाहजहांपुर स्टेशन के बीच रोक कर पटरी की मरम्मत कराकर बधित रूट को चालू कराया गया। फिलहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन कोई भी रेलवे अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है।