कान्तापाल/नैनीताल – अब जल्द ही प्रदेश में फर्जी वकीलों पर एफआईआर दर्ज होने जा रही है, जिसके बाद प्रदेश भर के फर्जी वकील जेल मे सलाखो के पीछे होगे। आपको बता दे कि इन दिनों उत्तराखंड बार काउंसिल के अधिवक्ताओ के शैक्षिक दस्तावेजो की जाॅच का कार्य चल रहा है जिसमें अब तक 13 हजार 605 अधिवक्ताओ के प्रमाण पत्रो को बार काउंसिल की तरफ से विश्व विघालयो को सत्यापन के लिए भेजा गया की अधिवक्ताओ के प्रमाण पत्र सही है या फर्जी,जिसमें से अब तक 1263 अधिवक्तओ के प्रमाण विश्वविद्यालय से सत्यापित हो कर आ भी चुकी है,
लेकिन विश्वविद्यालयों की तरफ से हो रही देरी के चलते 12 हजार 342 अधिवक्ताओ की डिग्रीया व प्रमाण पत्र अब तक बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के पास नही पहुच सके है, जिस्से बार काउंसिल में फर्जी और सही अधिवक्ताओ के सत्यापन का कार्य अधर में लटका हुआ है।
जैसे ही सभी विश्वविद्यालय से अधिवक्तओ के प्रमाण पत्र और डिग्री सत्यापित होकर बार काउंसिल के पास आ जाती है तो उसके बाद प्रदेश में फर्जी रूप से घुम रहे अधिवक्ताओ की खैर नही, क्योकि बार काउंसिल आफ उत्तराखंड की तरफ अब फर्जी अधिवक्ताओ के खिलाफ एफआईआर भी लिखवाई जाएगी, जिस्से प्रदेश भर में धुम रहे फर्जी अधिवक्ता जेल जा सकेगे।