करनाल में जाम, नहीं है कोई समाधान

0
276

करनाल – ये है सीएम् सिटी का कर्ण गेट, जहां ट्रैफिक व्यवस्था के हालात दिन प्रतिदिन सुधरने की बजाय और ज्यादा बिगड़ते जा रहे हैं l हर वक्त यहाँ और इस से जुडी सभी सड़कों पर जाम ही लगा रहता है क्या आप मानेंगे कि इसी जगह पर नगर निगम ने महज दो दिन पहले अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया था , और यहीं के दुकानदार एक दूसरे का बाहर रखा सामान आई हुए टीम को दिखाने लगे थे l लेकिन लगता है किसी भी हल्की फुल्की कार्यवाही का इनपर कोई असर नहीं है l यह बाजार शहर के बीच में स्थित है और मुख्य बाजार होने की वजह से आसपास के क्षेत्रों से हज़ारों की संख्या में प्रतिदिन ग्राहक आते हैं l

कुछ समय पहले यहाँ पुलिस प्रशासन द्वारा मंगलवार को कार फ्री डे की शुरुआत की गई थी जिसमें  लोगों से इसी एक दिन कार न चलाने की अपील की गई थी अच्छी शुरुआत भी हुई लेकिन यहीं  के दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो इसे बंद कर दिया गया l हालाँकि समाजसेवियों ने इसे शहर की व्यवस्था सुधार के लिए अच्छा कदम बताया था l शहर के यही नहीं सभी बाज़ारों में ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल है l प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए पुरानी सब्जी मंडी और रामलीला ग्राउंड के पीछे की जगह को निश्चित किया हुआ है लेकिन लोग अपने वाहन लेकर सीधा दुकानों तक पहुंच जाते हैं  या गलत जगह पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं l समाजसेवी मनोज त्यागी का कहना है कि मुख्य बाजार की तरफ जाने वाले रास्तों पर नाके लगे होने चाहिए कार जाने की इजाजत वहां बिलकुल नहीं होनी चाहिए गलत गाड़ी खड़ी करने वाले के वाहन को जब्त कर लेना चाहिए या ज्यादा जुर्माना हासिल करना चाहिए बिना सख्ती के कोई व्यवस्था नहीं सुधरेगी l वहां के दुकानदारों का कहना है कि इधर एक तो वाहनों की परेशानी और दूसरा एक दुकान के आगे कई दुकान यानि कई ऐसे दुकानदार हैं या तो उन्होंने अपनी दुकान का आधा समान दुकान के बाहर रखा हुआ है या अपनी दुकान के आगे रेहड़ी या फड़ी लगवाई हुई है जिनसे वो सरकारी जमीन का किराया वसूलते हैं l ये बात कोई नई बात नहीं है सबको पता है l पर  किसी को कोई नियम कानून का डर नहीं है और कुछ हुआ भी तो सिर्फ एक दिन असर होगा अगले ही दिन वही ढ़ीठ व्यवस्था के आदि लोग l प्रशासन को इस ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है l