हल्द्वानी – दीक्षांत समारोह का आयोजन

0
136

अंकित साह / हल्द्वानी – हल्द्वानी स्थित उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के के पॉल ने छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की । साथ ही 19 गोल्ड मेडिलिस्ट छात्र छात्राओ को शिक्षा के उकृष्ट प्रदर्शन पर चान्सलर मेडल भी दिया गया । इस मौके पर उत्तरखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति नागेश्वर राव सहित कई अन्य विश्ववद्यालयो के कुलपति व प्रोफेसर भी मौजूद रहे । राज्यपाल के के पॉल ने सभी डिग्री धारक छात्र छात्राओ के उज्वल भविष्य की कामना करते हुवे दूरस्थ क्षेत्रो में उच्च शिक्षा और रोजगार परख पाठृयक्रम चलाने वाले उत्तरखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बेहतर विश्वविद्यालय बताया । साथ ही मुक्त विश्वविद्यालय में छात्राओ की उच्च शिक्षा की रूचि देख राज्य पाल ने उन्हे भी सराहा, उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है,  दीक्षांत समारोह के इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे l