आग लगने के बाद फैक्ट्री गिरी , मलबे में दबने से 3 की मौत

0
151

लुधियाना – लुधियाना के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पॉलिथीन बनाने वाली अमरसन पॉलीमर नाम की फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई। आग इतने भयानक थी कि आसपास से काफी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई l फायर कर्मी जब आग पर काबू पाने में लगे थे तो फैक्ट्री का पांच मंजिला भवन अचानक गिर जाने से तीन फायर कर्मियों की मलबे में दबकर मौत हो गई। मलबे में और भी आदमी दबे होने की आशंका जताई जा रही है l  मौके पर बचाव कार्य जारी है, मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

फैक्ट्री की सबसे पहले ऊपर वाली मंजिल में आग लगी, जिसके बाद आग ने दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी उस वक्त यह फैक्ट्री बंद थी और अभी काम शुरू नहीं हुआ था।आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है मगर कयास लगाए जा रहें हैं कि यह आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है।