गुरुग्राम – प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में पुलिस की ओर से आरोपी बनाए गए कंडक्टर अशोक को आज जमानत मिल गई है। जिला अदालत ने अशोक को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है, जो प्रद्युम्न हत्याकांड में 2 महीने से जेल में था। सोमवार को जिला अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। 8 सितंबर को हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी बनाए गए कंडक्टर अशोक के खिलाफ सीबीआई कोई सबूत पेश नहीं कर पाई थी। उल्लेखनीय है कि कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न को 8 सितंबर को गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में मृत पाया गया था l उसकी गला काटकर हत्या की गई थी l इस मामले में पहले स्कूल के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया था l हरियाणा पुलिस ने जोर देकर कहा था कि कंडक्टर ने ही हत्या की है l बाद में जांच सीबीआई ने संभाली, जिसने हत्या के आरोप में स्कूल के ही एक छात्र को गिरफ्तार किया है l