सुमित / पानीपत -आज पानीपत नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया l जीटी रोड स्थित गांव बडोली के पास एक ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर दे मारी टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और ऑटो में सवार सभी सवारियां घायल हो गई और इस हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए पानीपत के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रोहतक PGI रेफर कर दिया । घायलों का इलाज पानीपत के सिविल अस्पताल में चल रहा है ,मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है । विनोद कुमार , जांच अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है ।