अंधविश्वास में दी बच्चे की बलि

0
221

नन्दलाल / शाहजहांपुर – एक महिला ने बच्चा न होने पर बच्चे की चाहत में अपने पड़ोसी बच्चे की बलि दे दी। दिल का दहला देने वाली ये घटना यूपी के शाहजहांपुर में सामने आयी है। जहां तांत्रिक के कहने पर महिला ने पड़ोस के मासूम बच्चे की बलि देकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफतार किया है। फिल्हाल बलि देने वाली महिला और उसके साथियों को हत्या के आरोप  में जेल भेज दिया गया है। पुलिस की गिरफ्त में खड़ी इस महिला ने जिस अपराध को अंजाम दिया उसे सुनकर शायद एक बार तो आपका कलेजा कांप जायेगा। इस महिला ने बच्चा न होने पर सन्तान के लिए अपने पड़ोस के रहने वाले दस साल के मासूम की बलि देकर उसे मौत के घाट उतार दिया है। घटना थाना रौजा के जमुका गांव की है जहां दो दिन पहले दस साल के बच्चे लालदास की लाश गांव में मन्दिर के पास मिली थी। हर कोई हैरान था कि आखिर एक दस साल के बच्चे की कोई हत्या भला कैसे कर सकता है। इसी बीच पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोस की रहले वाली महिला धनदेवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो जो खुलासा सामने आया, उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गये। महिला ने बताया कि उसके कोई बच्चा नही हो रहा था जिसके कारण वो एक तान्त्रिक से मिली थी। तान्त्रिक ने बताया कि अगर वो एक बच्चे की बलि दे दे तो उससे बच्चे का जन्म हो सकता है।
तान्त्रिक के कहने पर ही महिला ने पड़ोस के रहने वाले दस साल के लालदास को अपने घर बुलाया और उसका गला कसकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद महिला ने तान्त्रिक कहने पर बच्चे के गाल पर काटकर खून निकाला उसे पी लिया। रात में ही बच्चे की लाश को पास के मन्दिर के पास फेंक दी। दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया महिला द्वारा बच्चे की बलि देने की बात स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे और उसके दो रिश्तेदारों को गिरफतार किया जिन्होने बच्चे की बलि देने में उसकी मदद की थी। पुलिस अब उस तान्त्रिक की तलाश कर रही है जिसके कहने पर महिला ने बच्चे की बलि दी थी। फिल्हाल तन्त्र मन्त्र के चलते बलि देने वाली महिला और उसके दोनो साथी पुलिस के शिकंजे में है और उनकी बाकी जिन्दगी अब जेल की सलाखों के पीछे ही कटेगी।