कान्तापाल/ नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीतील में व्यापारियों और हाईकोर्ट के कोर्ट कमिश्नर के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है, आज भी व्यापारियों ने जिला प्रशासन के द्वारा बुलाई गई मीटिंग में कोर्ट कमिश्नर के द्वारा व्यापारियों पर की गई टिपण्णी के बाद मीटिंग में जम कर हंगामा किया और मीटिंग का बहिष्कार किया। नैनीताल में चल रहे अवैध निर्माण के मामले की बैठक बेनतीजा रही।
आपको बता दें कि नैनीताल में सुखाताल झील से अतिक्रमण हटाने के लिए डा0 अजय रावत के द्धारा जनहित याचिका दायर की थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुखाताल समेंत नैनीताल में हुए अवैध अतिक्रमण की रिपोर्ट पेश करने के लिए अधिवक्ता चक्रधर बहुगूणा को को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया था, जिसके बाद से व्यापारियों और कोर्ट कमिश्नर चक्रधर बहुगूणा के बीच विवाद चल रहा है,, व्यापारियों का आरोप है कि बहुगूणा कोर्ट की आड में लोगो को डरा रहे हैं और व्यापारियों का उत्पीडन कर रहे हैं और कोर्ट को लगातार नैनीताल के बारे मे गलत जानकारी दे रहे हैं , जिस कारण स्थानीय लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मामले मे नैनीताल के एडीएम हरवीर सिह का कहना है कि व्यापारी बार बार हो रही नाप जोख से परेशान है इसी को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया था, और अब हल्द्वानी से टीम आकर नैनीताल के क्षेत्रो का नाप जोख करेगी, और उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।