डेरा मामला – अभी तक फरार आदित्य इंसां और अन्य चार पर पुलिस ने किया इनाम घोषित

0
239

पंचकूला  –  डेरा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के केस में दोषी ठहराने के बाद हुई आगजनी और हिंसा के पांच अभियुक्तों पर हरियाणा पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। मुख्य अभियुक्त डॉ. आदित्य इंसां पर एक लाख रुपये, जबकि अन्य चार अभियुक्तों पर 50-50 हजार रुपये इनाम रखा गया है। हरियाणा पुलिस की ओर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी सहित कई राज्यों में इनके पोस्टर भी लगवाए जाएंगे। पुलिस ने आदित्य इंसां के अलावा डेरे के नवीन ऊर्फ गोबीराम निवासी सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर राजस्थान, अमरीक सिंह निवासी गांव बंगा थाना मूनक जिला संगरूर पंजाब, राकेश ऊर्फ गुरलीन निवासी लाल वासी कमरा नंबर एक एडमिन ब्लॉक डेरा सच्चा सौदा सिरसा और फूल सिंह निवासी मलोट जिला मुक्तसर पंजाब पर इनाम रखा है।

पुलिस ने कई बार हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, यूपी, दिल्ली, राजस्थान में रेड भी की है , पर कोई पता नहीं चला । उपद्रव के मामले में 25 से अधिक दंगाइयों की पहचान के लिए पुलिस ने आमजन की मदद मांगी है। इसके लिए पुलिस ने उनके फोटो वेबसाइट पर अपलोड किए है। पुलिस की मानें तो वह इन लोगों को पहचान के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर चुकी है और अब इन्हें ढूंढने में आम आदमी की मदद चाहती है। इन फोटो को देखकर कोई भी व्यक्ति इनके बारे में पुलिस को जानकारी दे सकता है।