कान्तापाल /नैनीताल – नैनीताल झील में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, युवक के शव को झील से बाहर निकाल कर युवक की पहचान नैनीताल निवासी गिरीश चन्द्र पाण्डे के रूप में की गई जो नैनीताल के कालाढूगी तहसील मे कम्पयुटर आपरेटर के पद पर कार्यरत थे,जो अपने परिवार के साथ कालाढुगी मे ही रहते थे मृतक 2 दिन पहले अपने घर नैनीताल आए थे और कल शाम से लापता थे, जिनका शव आज नैनीझील में तैरता हुआ मिला गिरीश के शव मिलने की खबर के बाद से गिरीश के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।