किशोर सिंह /अजमेर – लोकसभाउपचुनाव की रौनक शुरू होते ही जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जिला आबकारी अधिकारी एन.एल. राठी के निर्देशन में गुरुवार सुबह जिला आबकारी पुलिस के पांच थानाधिकारियो ने एक साथ सांसी बस्ती भगवान गंज में घेराबंदी करके दबिश दी। इस कार्यवाही से सांसी बस्ती में रहने वाले शराब तस्करों में हडकम्प मच गया । लगभग दो घंटे चले सर्च अभियान के तहत सांसी बस्ती के कुख्यात शराब तस्कर नरेश सांसी के मकान के पीछे उगी झाड़ियों में बने टैंक से आबकारी पुलिस ने बीस पेटी देसी शराब लावारिस हाल बरामद कर ली, जबकि बस्ती में अवैध रूप से बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब की दो भट्टियों को तहस नहस कर डाला और दो सौ लीटर कच्चा वाॅश नष्ट कर दिया ।
जिला आबकारी अधिकारी एन.एल. राठी ने बताया कि जिले में होने वाले लोकसभा सांसद के उपचुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की संभावनाओं को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिनकी पालना में जिला आबकारी विभाग ने कमर कस ली है और संभावित अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देना गुरुवार से ही शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज सुबह सांसी बस्ती भगवान गंज में अवैध शराब तस्करों के ठिकाने खंगाले गए।
राठी ने बताया कि बस्ती में भारी बंदोबस्त के साथ दबिश दी गई, जिसके तहत पूरी सांसी बस्ती की घेराबंदी की गई और आठ आबकारी पुलिस जीप से बस्ती की नाकाबंदी कराई गई तथा सर्च अभियान शुरू किया गया । इस अभियान में सहायक आबकारी अधिकारीविजय जोशी, आबकारी थाना प्रभारी विकास शर्मा, सीआई रविन्द्र सिंह, सीआई रामचन्द्र, सीआई विनोद तथा सीआई हरस्वरूप सहित जिला आबकारी पुलिस का जाप्ते को शामिल किया गया । राठी ने बताया कि लावारिस हाल मिली अवैध देसी मदिरा की बीस पेटियों को जब्त कर अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। दूसरी ओर पुराने मुकदमों में फरार चल रहे दो शराब तस्कर विष्णु व लालकी उर्फ लाली सांसी बस्ती में फरारी काटते हुए मिल गए। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।