किशनगढ़ में सचिन का रोड शो, मिला अपार जनसमर्थन

0
185

किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर लोकसभा उपचुनाव मैं जैसे-जैसे 29 तारीख का दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने भी अपने चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए आम जनता को कांग्रेस के वोट बैंक में बदलने का काम तेजी से शुरू कर दिया है यही वजह है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट खुद अजमेर के लोकसभा के उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाते हुए लगातार कांग्रेस के उम्मीदवार रघु शर्मा के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं l

कांग्रेसी उम्मीदवार रघु शर्मा के प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट अजमेर जिले की किशनगढ़ विधानसभा पहुंचे और किशनगढ़ पहुंचने के बाद ना सिर्फ कांग्रेसियों ने बल्कि स्थानीय जनता ने भी सचिन पायलट का गर्मजोशी से स्वागत किया स्वागत सत्कार के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेसी उम्मीदवार रघु शर्मा के साथ मिलकर एक रोड शो भी किशनगढ़ के प्रमुख बाजारों से आयोजित किया रोड शो के पश्चात सचिन पायलट ने किशनगढ़ के प्रमुख चौराहे पर एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया इस जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट भाजपा सरकार के 4 साल को जमकर कोसते हुए आम जनता से लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार रघु शर्मा को जीत दिलवाने के लिए आम जनता से अपील भी की जनसभा के बाद सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया है अजमेर की लोकसभा उप चुनाव की सीट ही नहीं बल्कि राजस्थान में अन्य दो जगहों पर होने वाले उपचुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे l