कान्तापाल/ नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल होली का त्योहार बडे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। नैनीताल में केवल भारतीय ही नही बल्कि विदेशी पर्यटको ने भी होली के रंगो का जमकर लुत्फ उठाया। लोगो ने सवेरे नयना देवी मंदिर जा कर होली की सुरूवात कर होलीयारो ने एक दुसरे को रंग लगा कर हेाली की बधाई दी नैनीताल के डीएम दीपेन्द्र कुमार चौधरी और एसएसपी जनमेजय खंडुरी भी होली के रंग में रंगे नजर आए और दोनो ने एक दुसरे को टीका लगा कर होली की बधाई दी, वही एस एस पी ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा की होली के त्योहार पर पुलिस ने सुरक्षा के कडे इन्तजाम करे है,, ताकि कोई
घटना ना हो रंग में भंग ना पडे।