शीघ्र ही तहसील स्तर पर अन्तोदय सरल योजना की होगी शुरूआत – रोकी मित्तल

0
207

करनाल –  एक ओर सुधार के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोकी मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गरीब व्यक्तियों को विकास से जोडने का संकल्प लिया है। हर जरूरतमंद व्यक्ति को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिले इसके लिए शीघ्र ही तहसील स्तर पर अन्तोदय सरल योजना की शुरूआत की जाएगी। मुख्यमंत्री गरीबों की जरूरतों को जानने के लिए किसानों की तर्ज पर चंडीगढ़ में शीघ्र ही बैठक आयोजित करेगें, इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर खाका तैयार किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोकी मित्तल मंगलवार को करनाल खंड के गांव डबरकी, डबरकी खुर्द व  जम्मूखाला गांव के  जरूरतमंद लोगों से मिलने के लिए गांव में पहुंचे थे। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनका हालचाल जाना तथा हरियाणा सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है,उन योजनाओं का ठीक रूप से पात्र परिवारों को लाभ मिल रहा है या नही, इसकी विस्तार से जानकारी वीडियों में कैद की। उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल में आज भी करनाल जैसे जिला के लोगों की दशा काफी खराब है। मुख्यमंत्री ने इन जरूरतमंद परिवारों से मिलने व उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ओर सुधार की पहल की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के गरीबों की स्थिति का आयना दिखाने के लिए वह प्रदेश के सभी जिलों में जाएगें, अब तक पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कैथल व करनाल के लोगों से मिल चुके है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के गरीब जरूरतमंद लोग जो कई दशकों से विकास से दूर थे उन्हें विकास के साथ किस प्रकार जोडा जाए इसकी एक शुरूआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सभी जिलों में जाकर प्रत्येक जिला के ऐसे कुछ गरीब व्यक्ति जो अन्तिम लाईन में खडे है उनसे मिलकर पूरी व्यवस्था की जानकारी ले रहे है ताकि प्रदेश में शीघ्र ही ऐसे परिवारों के लिए योजनाए बनाई जाए ताकि अन्तोदय की योजना को साकार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों किसानों की समस्या जानने के लिए 30 प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक की थी और इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री प्रदेश के 30 से 35 जरूरतमंद लोगों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं का समाधान करेगें।

डबरकी गांव के रेशमा पत्नि अशोक कुमार ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोकी मित्तल को अचानक अपने घर में देखा तो पूछा कि आप कौन है। मित्तल ने तुरन्त कहा कि मुझे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आपकी जरूरतों को जानने के लिए भेजा है। बताओं आपकों क्या दिक्कत है , अब तक सरकार ने कुछ दिया। रेशमा देवी ने बिना किसी हिचकिचाहट के टीम के सामने कहा कि आज तक इस गांव में कोई भी सरकार ने फायदा नही दिया था, अब दो महीने पहले हमारे गांव में सभी को मोदी का गैस सिलेंडर मिला है और हमारे घर के सामने विधायक घरौंडा के हरविन्द्र कल्याण  ने सडक बनाई है और हमारे सभी घरों में शौचालय बनाए है तथा मेरी सासू की पेंशन भी 1800 रुपये हो गई है। इससे पहले यह बाते पूछने के लिए हमारे पास कोई नही आया।

इसी प्रकार गांव की निर्मला पत्नि संजय ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर को आप बीती बताते हुए कहा कि हम बहुत गरीब है, कोई सुनने वाला नही है। बीपीएल का कार्ड भी नही है, दो लडकियां है इनका गुजारा भी बडी मुशिकल में हो रहा है। आपके आने से कुछ आशा जगी है लोग तो केवल एक महीना चुनाव के दिनों में वोट मांगने के लिए आते थे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने इन गांवों में गली-गली, घर-घर जाकर लोगों की दिक्कतों को जाना। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपके गांव में से एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री की बैठक में  बुलाया जाएगा। वहां पर सारी स्थिति बताना और मुख्यमंत्री आपकी हर दिक्कतों का समाधान करेगें।
इस अवसर पर गांव के सरपंच पूर्णचन्द, मिशन र्कोडिनेटर प्रवीन मोर, मनरेगा से राकेश वैद सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।