पानीपत – उपायुक्त ने शहर के विकास कार्यो में तेजी लाने के अधिकारियों को दिए निर्देश

0
219

सुमित / पानीपत – प्रदेश सरकार ने आई एस अधिकारियो के तबादले किये है और कुरुक्षेत्र से स्थानन्तरित होकर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सुमेधा कटारिया ने  पानीपत जिला की उपायुक्त का कार्यभार सम्भाल लिया है । पानीपत आगमन के  बाद नवनियुक्त  उपायुक्त ने अधिकारियों  की मीटिंग लेकर जहां शहर की समस्याओं के बारे में जानकारी ली वहीं अपनी मंशा से भी अधिकारियों  को अवगत करवाते हुए विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए ,आज उपायुक्त ने शहर के तकनीकी अधिकारियों की  मीटिंग ली और पहली प्राथमिकता के आधार पर शहर को स्वच्छ बनाने में जनसहयोग भी शामिल करने की बात कही।

पानीपत की औद्योगिक नगरी का कार्यभार अब नवनियुक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया के हाथों में आ गया है ,उपायुक्त ने आज तकनीकी अधिकारियों की मीटिंग लेने के बाद पत्रकारों से  रूबरू होते हुए कहा कि  औद्योगिक नगरी में प्रदूषण बहुत है और उनका मुख्य उदेश्य ही शहर को स्वच्छ बनाना है ,उन्होंने कहा कि इस मुहिम में आम जनता को भी जागरूक करके जनसहयोग चलाना होगा ताकि सभी अपनी जिम्मेदारी समझ सकें ,साथ ही उन्होंने शहर को दो भागों में बांटने वाली ड्रेन नंबर वन की भी सफाई का ख़ास ध्यान रखा जायेगा ,वहीं  उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगरी का दूषित पानी पवित्र युमुना में न जा सके इसका भी खास ध्यान रखा जा सकेगा साथ ही स्वच्छ पानी को जमीन अंदर भेजने का प्रबंध किया जायेगा।