किशोर सिंह / जयपुर – जयपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 45 वर्षीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली l 45 वर्षीय रघुवीर शरण अग्रवाल आम्रपाली चौराहे पर करीब 100 मीटर तक भारत माता की जयकारे लगाते हुए दौड़ते रहे। उन्हें 80 फीसदी जलने के कारण इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है l
बाजार में बीच सड़क पर जलते हुए आदमी को भागते देखकर लोगों में हडकंप मच गया, लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई और एसएमएस अस्पताल में ले गए l बताया जा रहा है कि आग लगाने के पहले रघुवीर शरण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी l इसमें उन्होंने लिखा है कि स्वप्न में मैंने भारत माता की वह करुण चीत्कार सुनी और देखा कि चारों तरफ गिद्ध मंडरा रहे है l जब हम दूसरों के बहकावे में आ जाते हैं तो चाहे कोई भी हो, उसका स्वयं का विवेक शून्य हो जाता है l भाई से भाई को लड़वा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं l
रघुवीर शरण अग्रवाल वैशाली नगर में क्राउन प्लाजा स्थित फ्लैट में रहते हैं। उनकी नर्सरी सर्किल के पास सी ब्लॉक में किरण मेडिकल्स के नाम से मेडिकल की दुकान है। रविवार सुबह पांच बजे वे अकेले ही वॉक के लिए घर से निकले थे। वे आम्रपाली चौराहे पर पहुंचे और पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। इससे पहले घर पर फोन भी किया था। घटनास्थल के पास ही डेयरी चलाने वाले अशोक शर्मा ने बताया कि जलता हुआ शख्स भारत माता के जयकारे लगा रहा था। आसपास के लोगों की मदद से पानी डालकर आग बुझाई। पुलिस को मौके पर पेट्रोल की खाली बोतल मिली है।