Agra:पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी जमकर नाचे होली पर

0
228

नसीम अहमद /आगरा – आगरा पुलिस लाइन में होली के अगले दिन पुलिस कर्मियों ने अपनी होली मनाई…सिपाही से लेकर सीओ, एएसपी, एसपी सिटी और एसएसपी डीजे की धुन पर नाचते दिखे…एसएसपी ने न केवल डीजे की धुन पर डांस किया बल्कि सभी पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से रंग भी लगाया l एसएसपी आगरा अमित पाठक ने बताया कि 21 मार्च को आगरा की जनता ने होली मनाई थी…पुलिस के सिपाही से लेकर अधिकारियों ने पूरी मुस्तैदी से आगरा की जनता की होली की पूरी डयूटी निभाई l जगह-जगह पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे थे l आज पुलिस की होली अगले दिन होती है…पुलिस लाइन प्रांगड़ में होली मनाई जा रही है l आगरा बहुत बड़ा जनपद है यहां बहुत पुलिस कर्मी है l आज उनको होली अपने परिवार के साथ मनाने को मिल रही है l सब यहां बड़ी धूमधाम से होली का त्योहार मना रहे हैं l आगरा की जनता के साथ मीडिया कर्मियों को भी होली की हार्दिक शुभकामनाएं एसएसपी अमित पाठक ने दी ।