Agra:प्रो एस पी सिंह बघेल ने नामांकन के पहले मनकामेश्वर महादेव,रावतपाड़ा पर पूजा अर्चना की

0
231

रिपोर्ट -नसीम अहमद /आगरा :आगरा सुरक्षित लोक सभा से प्रो एस पी सिंह बघेल ने नामांकन के पहले मनकामेश्वर महादेव,रावतपाड़ा पर पूजा अर्चना की l महंत जी ने बिधि विधान से पूजा अर्चना कराई और उसके बाद बघेल काफिले के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे l बघेल ने अपना नामांकन पर भरा और चुनाव में विकास के साथ आतंकवाद को भी मुद्दा बताया l