Agra – अपहरण के बाद छात्र की हत्या

0
192

नसीम अहमद आगरा – हर थाना फतेहपुर सीकरी कस्बे इलाके गांव नगला गड़रिया में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अपहरण हुए 12 वर्षीय छात्र सतीश का शब मिला……इसकी सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू दी…. दरअसल अपहरण के बाद छात्र की हत्या कर दी गयी….21 तारीख से छात्र सतीश लापता था और उसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी थी….लेकिन घर वालो की सांस उस वक्त बड़ गयी जब अपहरण हुए छात्र को छुड़ाने के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई……पुलिस मामले कि छानबीन कर ही रही थी कि आज सुबह सतीश का शव मिलने से सनसनी फैल गयी और परिवार में कोहराम मच गया पड़ोस में रहने वालों दो युवकों ने छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी…पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी में है……

दोनो में से एक युवक का मकान छात्र के मकान से सटा हुआ था जबकि दूसरे युवक का मकान करीब 8 – 10 मकान छोड़कर था दोनो युवक छात्र को जानते थे और छात्र भी इनको जनता था और साथ ही घूमना फिरना था दोनो युवक बहला फुसला कर छात्र साथ ले गए थे,जब उन्हें ये लगा के छात्र सब कुछ बता देगा तो उन्होंने उसकी हत्या कर शव को गांव के पास ही फेंक दिया…. अपहरण की फिरौती मांग के लिए एक अमरूद का ठेला लगाने वाले का मोबाइल प्रयोग किया गया था…ठेला लगाने वाले ने भी दोनो को पहचान लिया था…लेकिन इस घटना से ये तो साफ है कि अब भरोसा किस पर किया जाय….साथ में ही रहने वाले युवकों ने छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर ….फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में है….