नसीम अहमद आगरा। ताजनगरी की छात्रा को जिंदा जलाने की घटना से शहर में आक्रोश व्याप्त है। यहां पर लगातार कानून व्यवस्था और सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं । इसी के खिलाफ लोगो मे गुस्सा दिखने लगा है तमाम राजनीतिक पार्टीया, सामाजिक संगठन के बाद आम आदमी और स्कूल के बच्चे भी अब सड़को पर उतर कर इस घटना का विरोध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हे फांसी दीये जाने की मांग कर रहे हैं
म्रतक संजली की आत्मा की शांति के लिए कंडेल मार्च निकाले जा रहे हैं थाना न्यू आगरा स्थित शहीद स्मारक पर केंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है। लोगो ने कहा ने कहा है कि एक तरफ योगी सरकार बेटी बचाओ बेटी का नारा दिया है। वहीं आगरा में बेटियों की सुरक्षा ही नही है। अपराधी दिनदहाड़े बेटियों को जिंदा जला रहे है।