Agra – मोबाइल छीनने पर फाइटर बन गयी युवती,पूर्व प्रेमी की जमकर करी पिटाई

0
310

नसीम अहमद आगरा – मोहब्बत की नगरी आगरा में ब्रेकअप के बाद प्रेमिका से मोबाइल छीनने की कोशिश करना एक प्रेमी को भारी पड़ गया।प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला थाना जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के पश्चिमपुरी का है।यहां आज सुबह एक युवती का मोबाइल एक युवक छीन रहा था।युवती के शोर मचाने पर लोगो ने युवक को पकड़ लिया।युवक के पकड़े जाने पर युवती ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को बुला लिया।युवक ने बताया कि मात्र दो तीन सौ कीमत का मोबाइल वो क्यों छीनेगा।पूछताछ में पता चला कि युवक युवती एक ही गांव के हैं और युवक के अनुसार युवती उसकी प्रेमिका थी और सम्बन्धो के दौरान उसने उससे पंद्रह हजार रुपये उधार लिए थे और फिर ब्रेकअप कर लिया और अब पैसे नही दे रही है।इसीलिए झगड़ा हुआ था।हालांकि लड़की युवक को पहचानने की बात कबूल रही थी पर उधार की बात से इनकार कर रही थी।पूरी मारपीट का वीडियो हमारे मोबाइल में कैद हो गया।