रिपोर्ट -नसीम अहमद /आगरा – आगरा फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी राजबब्बर अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने जिला मुख्यालय पहुचे राजबब्बर ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मेरे लिए ये नया नही है l मैं अपने दादा के साथ अपने पिता के मनकामेश्वर मंदिर जाता रहा मनकामेश्वर में ही मुझे नाम दिया गया l आगरा नंदन,हाल में ही राम माधव के द्वारा दिये गए बयान की कांग्रेस को पाकिस्तान से लड़ना चाहिए ,इस बयान पर राजबब्बर ने कहा ,कि उनकी मानसिकता पर में कोई टिप्पणी करना नही चाहता ,मैं इतना जानता हूँ कि जिन महापुरुषों ने हमे संविधान दिया है जिसमें सभी को रहने का अधिकार है ,और माधव जी को भी रहने का अधिकार है ,सपना चौधरी पर बोलते हुए कहा कि मैं उन पर कोई टिप्पणी नही करना चाहता वैसे भी वो बहुत अच्छी कलाकार है मैं चाहता हूँ कि सभी अच्छे कलाकर अच्छे विचारों वाली पार्टी में आयें l