रिपोर्ट -किशोर सिंह /अजमेर- अजमेर के खरखेड़ी गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय पर ग्रामीणों ने ताला जड़कर प्रदर्शन किया और स्कूल में माहौल खराब करने वाली शिक्षक को दोबारा लगाए जाने का विरोध किया और उसे हटाने की मांग रखी ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक कैलाश दाधीच ने स्कूल का माहौल खराब करने का प्रयास किया है और उसने स्कूल में तैनात महिला एलडीसी सुमन के साथ बदसलूकी की थी जिसकी शिकायत के बाद उसे इस स्कूल से हटाया गया था लेकिन वह एक बार फिर खरखेड़ी राजकीय स्कूल में लगाया जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज करते हुए स्कूल को बंद कर शिक्षक कैलाश दाधीच का विरोध करते हुए उसे अन्य स्कूल में स्थानांतरित करने की मांग रखी है ग्रामीणों का कहना है कि जब तक लिखित में कैलाश दाधीच को हटाने के आदेश नहीं मिलेंगे वह स्कूल में ताला लगा कर बाहर बैठेंगे
मामले की सूचना पर गंज थाना पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया स्कूल के संस्था प्रधान श्यामवीर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा वह इस मामले की जांच भी की जा रही है फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने स्कूल का गेट खुलवा दिया है वहीं शिक्षक को लेकर करकेडी गांव के ग्रामीणों का विरोध जारी है