Badaun, UP: भाजपा की सदस्यता लेने पर सांसद धर्मेंद्र ने अपने बहनोई से तोड़े सभी रिश्ते

0
291

रिपोर्ट – रणदीप सिंह /बदायूं -चुनावी मौसम आते ही नेताओं में दल बदलने की मानो होड़ सी मच जाती है ।राजनीतिक नफे नुकसान को जहन में रखते नेता पार्टी तो क्या सगे संबंधियों से रिश्ते नाते तोड़ने में जरा सा भी संकोच नहीं करते हैं।
ऐसा ही एक मामला जनपद बदायूँ में प्रकाश में आया जहां बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज अपने सगे बहनोई अनुजेश प्रताप सिंह द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने के उपरांत उनसे अपने समस्त रिश्ते तोड़ दिए हैं ।प्रेस को जारी बयान में धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि अनुजेश प्रताप सिंह निवासी भारोल जनपद फिरोजाबाद दिनांक 24 मार्च 2019 को भाजपा में शामिल हो गए हैं। मीडिया द्वारा उन्हें उनके बहनोई के रूप में प्रस्तुत कर सुर्खियां बनाई गई है । उन्होंने स्पष्ट किया है कि भाजपा के किसी भी नेता से उनका कभी भी कोई संबंध नहीं हो सकता है अतः अनुजेश प्रताप सिंह से भी अब उनका कोई संबंध नहीं है ।उन्होंने मीडिया के माध्यम से निवेदन किया है कि भविष्य में मीडिया द्वारा अखिलेश प्रताप सिंह को उनके रिश्तेदार के रूप में प्रस्तुत ना करें इन सब बातों से साफ़ प्रतीत होता है कि राजनीति में अपने फायदे नुकसान के लिए सगे रिश्तेदारों को त्यागने में नेता जरा भी परहेज नहीं करते हैं यह प्रकरणआज सर्वत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।