Randeep Singh/ :रंगों के त्यौहार होली को बेरंग करने की एक बार फिर से खुराफातियों ने कोशिश की। 158 साल पुरानी ऐतिहासिक राम बारात निकलने के दौरान दूसरे समुदाय के लोगो ने पथराव कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता से बड़ा बवाल होने से बच गया।
सड़क पर पड़े इट पत्थर और लोगो को सड़क से हटाती पुलिस ये नजारा है यूपी के सबसे साम्प्रदायिक जिले बरेली का जहां एक बार फिर कुछ खुराफातियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। दरअसल बरेली में आज 159वी राम बारात निकाली गई। राम बारात में हजारों हुरियारे मोर्चेबंदी कर रहे थे और एक दूसरे पर रंग डाल रहे थे। सुबह 10 बजे बमनपुरी इलाके से निकली राम बारात शाम करीब 6 बजे जैसे ही साहू गोपी नाथ इंटर कालेज के पास पहुची तो दूसरे समुदाय के लोगों ने उस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ। हालांकि राम बारात के साथ मे मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल हालात पर काबू पा लिया और खुराफातियों को खदेड़ दिया। पथराव से एक बार फिर बरेली में 2010 और 2012 में हुए दंगे की यादे ताजा कर दी। इस मामले में एसएसपी मुनिराज का कहना है कि हालात पर तत्काल काबू पा लिया गया है और मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद है। पुलिस के साथ साथ लोकसभा चुनाव करवाने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को भी लगा दिया गया है। पथराव में दो लोग घायल हुए है तो वही पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया है।