BMW का ड्राइवर , एक तो गलती और ऊपर से सीनाजोरी

0
223

पटियाला –  गलत साइड से  कार चला रहे एक युवक की कार को जब पुलिसकर्मी ने रोका तो उसने पुलिस वाले को सिर्फ पीटा ही नहीं  बल्कि उसकी वर्दी फाड़ डाली । बीच सड़क हुए इस हंगामे का वीडियो वायरल हो चुका है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी  है। पटियाला में गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब के सामने खंडा चौक पर  शाम को गलत साइड से आ रहे कार ड्राइवर ने केवल नियमों की अनदेखी ही नहीं की बल्कि ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के रोकने पर उससे हाथापाई शुरू कर दी ।

आरोपी ने पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। ट्रैफिक पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस को बुलाया। युवक और उसकी कार को पुलिस के हवाले किया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयइंद्र सिंह रंधावा ने कहा कि पुलिस कर्मचारी के बयान पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिला ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने बताया कि उन्होंने खंडा चौक पर नाका लगाया था।  गुरुद्वारा के सामने दुकानों वाली साइड से एक बीएमडब्ल्यू पासी रोड से खंडा चौक जा रही थी। कार के कारण यातायात में बाधा हो रही थी।