BSP नेता समेत पूरे परिवार की हत्या का राज खुला, बीवी और 4 बच्चों को मार दफना दिया था

0
218

नई दिल्ली: दिल्ली में बीएसपी नेता समेत उनके परिवार के छह लोगों  की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आरोपी बंटी बीएसपी नेता चौधरी मुनव्वर हसन का करीबी था और उनके तिहाड़ जेल में रहने के दौरान उनके परिवार की देखभाल करता था. खुद बीसएपी नेता मुनव्वर हसन पर जमीन के अवैध कब्जे और रेप का आरोप था. शवों की बरामदगी के लिए आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी चल रही है. 2009 में बीएसपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके चौधरी मुनव्वर हसन और उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या की दास्तां किसी फिल्मी कहानी जैसी है. हसन परिवार के छह लोगों की हत्या का आरोप जिस शाहिद उर्फ बंटी पर लगा है वो मुनव्वर हसन का दाहिना हाथ माना जाता था. पुलिस के मुताबिक बंटी ने कबूला है कि उसने मुनव्वर हसन की प्रॉपर्टी और अवैध धंधे पर कब्जे के लिए हत्याएं की थी. शाहिद उर्फ बंटी ने सबसे 21 अप्रैल को मुनव्वर की बीवी और उसकी दो बेटियों की हत्या करके लाश को मेरठ में ठिकाने लगाया. उसके अगले दिन बंटी ने अपने साथियों के साथ मुनव्वर के दोनों बेटों की हत्या करके दिल्ली के बुराड़ी में एक दुकान के नीचे जमीन में दफना दिया. उसके बाद उसने रेप के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद मुनव्वर हसन को परोल पर बाहर निकलने में मदद की और फिर इसी शनिवार को मुनव्वर हसन की भी गोली मारकर हत्या कर दी.
मुनव्वर हसन की हत्या के बाद पुलिस को बंटी पर शक हुआ और जब पुलिस ने बंटी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने दिल्ली में दफनाये गये दोनों लड़कों के शव बरामद कर लिये हैं और अब वो मेरठ में दफनाये गये तीनों शव को निकालने के लिए वहां जानेवाली है. पुलिस के मुताबिक, 20 लाख रुपये को लेकर बंटी का मुनव्वर हसन से पुराना विवाद चल रहा था, लेकिन मुनव्वर हसन के राजनीतिक संपर्कों की वजह से वो उसके खिलाफ नहीं जा पा रहा था. बाद में 19 जनवरी को मुनव्वर हसन एक महिला से रेप के आरोप में तिहाड़ जेल में चला गया और तब शाहिद उर्फ बंटी ने साजिश रचकर पूरे हसन परिवार को खत्म कर दिया