Nainital – नैनीताल में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमात के सम्पर्क में आए 41 लोगों को छुट्टी

0
294

रिपोर्ट – कान्ता पाल/नैनीताल – नैनीताल के टी.आर. सी. सूखाताल में तबलीगी जमात के सम्पर्क में आए 41 लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन सेंटर में रखने के बाद आज छुट्टी दे दी गई। डॉ. के.एस. धामी ने बताया अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में जमात के सम्पर्क में आए 41 लोगों का चिकित्सक परीक्षण किया गया और आज इन लोगों क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी दी दे दी गई है क्वारंटाइन किए गए लोगों का पुलिस कर्मियों और डॉक्टरों ने ताली बजाकर स्वागत किया। क्वारंटाइन से छोड़े गए लोगों को सेंटर से छुट्टी देते हुए डाक्टरों ने सुरक्षा के मद्देनजर होम क्वारंटाइन करने को कहा है। वही क्वारंटाइन से छुट्टी किए गए दिलशाद का कहना है उन्हें यहां किसी प्रकार से कोई दिक्कत नही हुई सभी लोगो से उन्हें पूरा सहयोग मिला। दिलशाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा है प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन करे शासन प्रशासन उनकी ही सुरक्षा के लिए ही काम कर रहा है।