रिपोर्ट – मेनपाल कश्यप /इंद्री – गांव कमालपुर रोड़ान के जस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
सीआइए इंस्पेक्टर मोहनलाल ने बताया कि हमारी तफ्तीश लगभग पूरी हो चुकी है और जिसके चलते आज इन तीनों के रिमांड का समय खत्म होने के बाद इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है ,इन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l वहीं अभी भी मामले पर पुलिस पूरी जांच कर रही है लेकिन लगभग मामले की जांच पूरी हो चुकी है जो कुछ थोड़ा बहुत रहता है उस पर भी हमारी टीम काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि अंजली दिमागी संतुलन से ठीक नहीं थी जिसके चलते डॉक्टर के एक मेडिकल बोर्ड के द्वारा कुछ रिपोर्ट ली गई थी वह रिपोर्ट आनी बाकी है और एफएसएल की रिपोर्ट आनी भी बाकी है जो कल तक हमें मिल जाएगी l उस आधार पर हम पूरी डिटेल कल मीडिया को बताएंगे जिसकी खुद जानकारी पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया एक पत्रकार वार्ता करके देंगे।